शादी के 8 साल बाद भी नहीं बन पा रही थी मां, तांत्रिक के पास मदद के लिए पहुंची और...
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्वयंभू तांत्रिक ने एक महिला को बच्चा होने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार यह घटना 21 अगस्त को हुई। आगरा की रहने वाली एक महिला अपनी शादी के आठ साल बाद भी मां नहीं बन पा रही थी जिसके कारण वह बहुत दबाव में थी। उसके रिश्तेदारों ने उसे इलाज के लिए मथुरा के एक तांत्रिक मुश्ताक अली के पास ले जाने का फैसला किया जो एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी है।
पुलिस अधिकारी दीपक नागर ने बताया कि तांत्रिक ने महिला को एक कमरे में ले जाकर अगरबत्ती से धुआं कर दिया। इसके बाद उसने महिला के साथ बलात्कार किया।
SSP से शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
कमरे से बाहर आने के बाद पीड़िता ने तुरंत मथुरा के एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 63 वर्षीय आरोपी मुश्ताक अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और 127 (2) (गलत कारावास) के तहत एफआईआर दर्ज की।
शुरुआत में आरोपी अपने घर पर नहीं मिला लेकिन पुलिस टीमों ने लगातार दबिश देकर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी (मथुरा ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना दिखाती है कि कैसे लोग अंधविश्वास का फायदा उठाकर गंभीर अपराधों को अंजाम देते हैं।