सिर्फ 9 गेंदों में ही खत्म हो गया मैच, 4 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला, क्रिकेट में अनोखा मुकाबला
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 04:23 PM (IST)
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन हैरान करने वाली घटनाएं देखने को मिलती हैं। फिलहाल एक ऐसा मैच चर्चा में है, जिसमें एक टीम ने सिर्फ पांच ओवर बल्लेबाजी की और दूसरी टीम ने महज 9 गेंदों में ही मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कि ये अनोखा मैच कहां और कैसे हुआ।
T-20 फॉर्मेट में था टूर्नामेंट
यह मैच प्राइम मिनिस्टर कप विमेंस नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के तहत खेला गया था। टूर्नामेंट T-20 फॉर्मेट में था, लेकिन खराब मौसम के कारण दोनों टीमों को सिर्फ 5-5 ओवर खेलने का फैसला लिया गया। यह मैच नेपाल के फापला इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर सुदूर पश्चिम प्रोविंस महिला और कर्णाली प्रोविंस महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुआ।
कर्णाली टीम का खराब प्रदर्शन
कर्णाली महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन वह अपने लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई। कर्णाली टीम सिर्फ 20 रन ही बना सकी और 5 ओवर में 7 विकेट खो दिए। 7 में से 4 बैटर तो खाता भी नहीं खोल पाई। कर्णाली की बल्लेबाजी में कोई भी बैटर ज्यादा रन नहीं बना पाई। श्रुति बुद्धा ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाए, जबकि रमा बुढाथोकी ने 6 रन बनाए।
सुदूर विमेंस टीम की शानदार गेंदबाजी
सुदूर विमेंस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। कबिता कुंवर और आशिका महारा ने शानदार गेंदबाजी की। कबिता ने 2 ओवरों में सिर्फ एक रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि आशिका ने 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
सिर्फ 9 गेंदों में जीत लिया मैच
सुदूर विमेंस टीम को 21 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने महज 1.3 ओवर (9 गेंदों) में हासिल कर लिया। कबिता कुंवर ने बल्ले से भी योगदान दिया, 6 गेंदों में 14 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रकार सुदूर पश्चिम प्रोविंस महिला टीम ने केवल 9 गेंदों में ही मुकाबला जीतकर सबको हैरान कर दिया।