PoK के लोगों ने फिर मांगी भारत से मदद! बोले- पाकिस्तान डूबता टाइटैनिक...ये दुष्ट रहने लायक नहीं, जयशकंर बोले-यह हमारा और जरूर लौटेगा…

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:15 PM (IST)

International Desk:  पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में हाल ही में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। प्रदर्शनकारियों की भारी संख्या ने साफ कर दिया है कि पीओके के लोग पाकिस्तान के कब्जे को बर्दाश्त नहीं करना चाहते। यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) के विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष जमील मकसूद ने कहा कि पाकिस्तान एक डूबता हुआ टाइटैनिक जहाज है, और पीओके के लोग अब उस पर सवार होने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और बुनियादी सेवाओं की कमी को प्रमुख वजह बताया आजादी के लिए भारत  से मदद की गुहार लगाई है।

 

इस बीच, भारत सरकार ने भी स्पष्ट संदेश भेजा है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, "PoK भारत का अभिन्न हिस्सा है। यह लौटेगा… यह हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है।" यह संदेश प्रधानमंत्री मोदी सरकार की तरफ से साफ है कि PoJK की वापसी का गणना शुरू हो चुकी है। इससे पहले भारतीय सेना, वायुसेना और रक्षा मंत्री भी इसी संदेश को दोहरा चुके हैं। मकसूद ने कहा, “यह व्यापक भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद हमारे ऊपर थोपा गया है। पाकिस्तान नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों का प्रमुख बाजार बन चुका है। लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास और रोजगार के अवसरों से वंचित हैं।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब युवाओं ने आवाज उठाई है कि वे एक अखंड जम्मू-कश्मीर चाहते हैं, और पाकिस्तान में विलय या स्थानीय पहचान को कम करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी। मकसूद ने पीओके में पाकिस्तानी चरमपंथ और दमन के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया और कहा कि लोग बल प्रयोग के बावजूद अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by the upto date (@theupto_date)

पिछले कई दिनों से पीओके में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों में कम से कम 12 नागरिक शहीद हो चुके हैं, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। प्रदर्शन बढ़ते देख पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने पीछे हटते हुए राणा सनाउल्लाह, अहसान और पीपीपी नेता राजा परवेज अशरफ समेत 8 सदस्यीय मंत्री स्तरीय समिति को आंदोलनकारी नेताओं से बातचीत के लिए मुजफ्फराबाद भेजा है। इस बीच, पीओके में संचार व्यवस्था ठप है। मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं, जिससे परिवार अपने विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से कट गए हैं।

 

जमील मकसूद ने कहा कि पाकिस्तान एक दुष्ट देश है, जो अपने ही लोगों के खिलाफ लगातार बल प्रयोग करता है। बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगिट-बाल्टिस्तान और पीओके के लोग लगातार दमन का सामना कर रहे हैं। मकसूद ने यह भी कहा कि पीओके के लोग अब पाकिस्तान के साथ रहने को तैयार नहीं हैं और उनकी प्राथमिक इच्छा है कि सभी क्षेत्र फिर से अखंड जम्मू-कश्मीर के साथ जुड़ें। उन्होंने पाकिस्तान के चरमपंथ के लिए बलि का बकरा बनने से इनकार किया और कहा कि लोग अब अपने अधिकारों और पहचान के लिए दृढ़ हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News