नोएडा: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, 17 गाड़ियों की मदद से बुझाई गई

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क. गाज़ियाबाद के फेज दो थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए 17 फायर टेंडरों की मदद से करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे पूरी तरह से बुझा लिया गया। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई और न ही कोई व्यक्ति फंसा।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजकर 53 मिनट पर फेज दो के सी-44 स्थित सती पॉलीप्लास्ट नामक प्लास्टिक कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। आग कंपनी के भूतल पर लगी थी, जहां प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाए जाते थे। इस सूचना के बाद तुरंत दो फायर टेंडर मौके पर भेजे गए।

सूचना में थोड़ी देर होने के कारण आग तेजी से फैक्ट्री के पूरे परिसर में फैल गई। इसके बाद गाज़ियाबाद के आसपास के फायर स्टेशन से भी दो और गाड़ियां मंगवाई गईं। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई व्यक्ति फंसा। इसके अलावा पड़ोस की तीन अन्य कंपनियों तक आग को फैलने से रोक लिया गया। आग का कारण कंपनी के बाहरी परिसर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News