मारुति सुजुकी की इस गाड़ी के दीवाने हुए लोग, बिक्री का आंकड़ा 30 लाख से हुआ पार

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 04:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी की गाड़ियों की भारतीय बाजार में काफी अच्छी सेल होती है। कंपनी नेक्सा और एरेना डीलरशिप के जरिए ऑल्टो K10, सेलेरियो, बलेनो, वैगनआर, इग्निस, फ्रैंक्स और जिम्नी सहित कई कारों की बिक्री करती है। हाल ही में मारुति स्विफ्ट ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

PunjabKesari
Maruti Suzuki Swift ने लॉन्चिंग के बाद से अब तक 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कंपनी ने यह हैचबैक पहली बार साल 2005 में लॉन्च की थी। इसके बाद साल 2013 में मारुति स्विफ्ट ने 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया था। वहीं साल 2018 में करीब 20 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया था। अब यह आंकड़ा 30 लाख यूनिट के पार हो गया है। हाल ही में Maruti Suzuki Swift 2024 लॉन्च की गई है। 

PunjabKesari
मारुति सुजुकी स्विफ्ट नंबर वन पर बरकरार है। पिछले महीने इस गाड़ी ने 19,393 यूनिट्स बिकीं हैं। वहीं मई 2023 में इस कार की 17,346 यूनिट्स बिकी थी। इस प्रकार Maruti Suzuki Swift की सालान बिक्री में 12% की वृद्धि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News