नाबालिग बच्ची से की शादी, ससुराल जाने से मना कियो तो जबरन उठा ले गया पति...पुलिस ने लिया एक्शन
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के होसूर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स एक नाबालिग बच्ची को कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स ने जबरन बच्ची के साथ शादी की। वहीं, जब बच्ची ने ससुराल जाने से इनकार किया तो शख्स (पति) उसे उठाकर ले गया। अब वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर एक्शन लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला जिले के अंचेट्टी तालुक में स्थित तोट्टामंजू पहाड़ी गांव का है। यहां के छोटे से गांव थिम्मत्तूर की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की जबरन शादी कर्नाटक के बेंगलुरु निवासी 29 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर माधेश से करवा दी गई। इस शादी में लड़की की मां नागम्मा (29) ने भी सहयोग किया था। शादी के बाद जब लड़की अपने गांव वापस लौटी तो उसने अपने परिजनों से कहा कि वह इस शादी से खुश नहीं है और वापस पति के घर नहीं जाना चाहती।
जबरन उठाकर ले गया पति
लड़की की बातें सुनने के बाद पति माधेश और उसके बड़े भाई ने उसको घर से उठाकर अपने गांव कालीकुट्टई ले जाने का फैसला किया। वहीं, जब वह लड़की को उठाकर ले जा रहे थे तो इस दौरान लड़की जोर-जोर से रो रही थी। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में महिला पुलिस ने हस्तक्षेप कर लड़की की दादी से शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही पुलिस ने लड़की की जबरन शादी करवाने के आरोप में उसके पति माधेश, उसके भाई मल्लेश और मां नागम्मा को गिरफ्तार कर लिया है।