माओवादियों ने CCL परियोजना में किया विस्फोट

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 08:03 PM (IST)

चतरा (वार्ता): झारखंड में सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड(सीसीएल) की आम्रपाली कोयल परियोजना में माओवादियों के विस्फोट से उत्खनन कार्य में लगी बीजीआर कम्पनी का कार्यालय ध्वस्त हो गया है।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। माओवादियों ने विस्फोट के बाद हस्तलिखित पर्चा भी घटना स्थल पर छोड़ा, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि इस घटना में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुये हैं। झा ने कहा कि घटना की पूरी तरह से छानबीन की जा रही है। 

नक्सलियों द्वारा विस्फोट के बाद तकरीबन 25 राउंड गोली चली है। इधर आई आर बी के एक अधिकारी ने बताया कि माओवादियों द्वारा विस्फोट के बाद जवानों द्वारा जवाबी फायरिंग में करीब 15 राउंड गोलियां चलायी जिसके बाद माओवादी घटना स्थल से भाग गये।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News