'ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की जरूरत नहीं', संजय सिंह के घर ED की रेड पर बोले केजरीवाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के आवास पर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के छापे दिखाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनाव में हार को देखते हुए हताशा भरे कदम उठा रही है। ‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह ‘आप' सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसर पर भी छापे मारे जा रहे हैं।
PunjabKesari
'हार दिखती है तो हताशा भरे कदम उठाते हैं'
केजरीवाल ने ओखला ‘लैंडफिल' स्थल के दौरे के बीच पत्रकारों से कहा, ‘‘वे एक साल से कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। संजय सिंह के आवास पर कुछ नहीं मिलेगा। जब किसी को हार दिख रही होती है, तो वे हताशा भरे कदम उठाते हैं। अभी यही हो रहा है।'' उन्होंने दावा किया कि चुनाव नजदीक आने पर ऐसे छापे बढ़ेंगे। केजरीवाल ने कहा, ‘‘चुनाव नजदीक आने पर ईडी, सीबीआई, आय़कर विभाग और पुलिस-सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी।

ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की बात नहीं
कल पत्रकारों के परिसरों पर छापे मारे थे और आज संजय सिंह के परिसर पर। ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है।'' उच्चतम न्यायालय द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के संबंध में केजरीवाल ने कहा, ‘‘बच्चों की दुआएं उनके साथ हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें आज उच्चतम न्यायालय से न्याय मिलेगा।''
PunjabKesari

पहले भी कुछ नहीं मिला, आज भी नहीं मिलेगा 
‘आप' प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, ‘‘संजय सिंह अडाणी के मुद्दे पर सवाल पूछते रहे हैं, इसलिए उनके आवास पर छापे मारे जा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा। पहले, उन्होंने कल कुछ पत्रकारों के आवास पर छापे मारे और आज वे संजय सिंह के आवास पर तलाशी ले रही हैं।''
PunjabKesari
बेटा ईडी के साथ सहयोग कर रहा है- दिनेश सिंह
संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि उनका बेटा ईडी के साथ सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ईडी अपना काम कर रही है। मुझे सटीक वक्त तो नहीं पता, लेकिन सुबह करीब साढ़े सात बजे वे छापे मारने आए... मैंने ईडी अधिकारियों को बताया कि वे देर रात तक तलाशी ले सकते हैं, हम नहीं चाहते कि वे बार-बार आएं।''  आरोप हैं कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलर को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। ‘आप' ने इन आरोपों का खंडन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News