MCD Election: मुझे बिना वोट डाले वापस जाना पड़ा, वोटर लिस्ट से नाम गायब होने से कई लोग हुए मायूस

Sunday, Dec 04, 2022 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए खजूरी खास के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सूची उलट-पलट रहे 19 वर्षीय पुनीत कुमार रविवार को पहली बार मतदान करने के लिए उत्साहित थे, लेकिन सूची से अपना नाम नदारद मिलने पर वह निराश हो गए। निराश और हताश पुनीत ने कहा, ‘‘ मैं यहां अपना वोट डालने आया था। मैंने देखा कि सूची में मेरा नाम नहीं है। अधिकारियों को कुछ अता पता नहीं है। मैं पिछले कुछ घंटों से खड़ा हूं लेकिन कोई मेरी मदद नहीं कर रहा है। '' उत्तर-पूर्वी दिल्ली और कई अन्य क्षेत्रों में लोगों ने शिकायत की कि मतदाता सूची में उनके नाम का उल्लेख नहीं किया गया था, जिस कारण वे मतदान नहीं कर सके।

सैकड़ों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार उन लोगों में शामिल थे, जो सूची से अपना नाम गायब होने के कारण मतदान नहीं कर सके। अनिल कुमार ने पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा में एक मतदान केंद्र पर कहा, ‘‘मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में। मेरी पत्नी ने मतदान किया है।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के इशारे पर उनके उत्तर-पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के मौजपुर और यमुना विहार इलाकों में सैकड़ों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं।

हम यहां चुनाव रद्द करने की मांग करेंगे
मनोज तिवारी ने मौजपुर वार्ड में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त से बात की है और उनके पास शिकायत दर्ज कराई है। अगर जरूरत पड़ी तो हम यहां चुनाव रद्द करने की मांग करेंगे।'' उन्होंने कहा कि वह संबंध में कानूनी विकल्प भी तलाश करेंगे। नुसरा जहां (62) वोट डालने के लिए भजनपुरा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं, लेकिन उन्हें बताया गया कि उनका नाम सूची में नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से फिर से जांच करने का अनुरोध किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। परेशान नुसरा जहां ने अधिकारियों पर घटिया काम करने का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा निकाला।

मुझे बिना वोट डाले वापस जाना पड़ा
नुसरा जहां ने कहा, ‘‘ मैंने कई चुनावों में मतदान किया है और अब यह पहली बार है जब मुझे बताया गया है कि मेरा वोट यहां नहीं है।'' नुसरा जहां ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया गया है। मैंने उनसे स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन वे स्पष्टीकरण नहीं दे सके। अब मुझे बिना वोट डाले वापस जाना होगा। यह अधिकारियों की गलती है।'' कृष्णा नगर (पूर्वी दिल्ली) में रेयान अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। लेकिन 30 वर्षीय रेयान मतदान नहीं कर सके, क्योंकि उनका नाम सूची में नहीं था। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम साढ़े पांच बजे समाप्त होना था।

1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग
इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं। कुल 1,349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 हैं, जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। अधिकारियों ने मतदान के लिए दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। 

 

rajesh kumar

Advertising

Related News

Haryana Assembly Elections: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वसुंधरा राजे भी करेंगी वोट की अपील

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट...9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी को मिला टिकट

Jammu Kashmir Election: कांग्रेस का बड़ा दावा, दिलाएंगे पूर्ण राज्य का दर्जा वापस

हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, कुल 9 उम्मीदवारों का ऐलान

Jammu Kashmir Election Breaking : BJP ने Chairman और Vice-Chairman किए घोषित

Haryana Election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट... 3 प्रत्याशियों का ऐलान, राम बिलास शर्मा का कटा टिकट

Haryana Election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मंत्री सीमा त्रिखा का कटा टिकट

Haryana Election : जानिए कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी ? जो पायलट की नौकरी छोड़ Vinesh Phogat को देंगे टक्कर

One Nation One Election का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- चुनाव के समय मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

Atishi होगीं सबसे युवा महिला मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शामिल, इस नेता के नाम है ये रिकॉर्ड