अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्थापित हुए कई भंडारे, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 02:15 PM (IST)

इस बार 29 जून से 7 अगस्त तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा मार्ग पर दर्जनों लंगर संस्थाओं व भंडारा संचालकों ने अपने स्टाल स्थापित कर दिए हैं। इन लंगर संस्थाओं द्वारा यात्रा करने वाले शिव भक्तों को भोजन के अलावा दवाइयां व विश्राम इत्यादि की व्यवस्था भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।


पंजाब केसरी की टीम ने अमरनाथ यात्रा के बेस कैम्प बालटाल से जो जानकारी एकत्रित की है उसके अनुसार दर्जन भर से ज्यादा संस्थाओं ने वहां भंडारे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है और कुछ एक ने तो अपना काम निपटा भी लिया है। सैंकड़ों सेवक बालटाल बेस कैम्प पर सेवा कार्यों हेतु पहुंच चुके हैं। सरकार ने भी इस बार अमरनाथ यात्रा हेतु सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News