मनोहर पार्रिकर की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से लाए गए गोवा

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 05:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर रविवार को दिल्ली से अपने गृह राज्य लौट आए हैं। खबरों के अनुसार उनकी हालात काफी गंभीर बनी हुई है इसे देखते हुए उन्हे एयर एम्बुलेंस के जरिए गोवा ले जाया गया। 
PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार पार्रिकर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस से राजधानी पणजी शहर के पास तालीगाओ के अपने निजी निवास के लिए रवाना हुए। पार्रिकर अग्न्याशय की बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।

PunjabKesari
पूर्व रक्षा मंत्री का गोवा, मुंबई और अमेरिका के अस्पतालों में उपचार किया गया। पिछले महीने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया। इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पार्रिकर से मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की मांग की और उन्हें विधानसभा के सदन में बहुमत सिद्ध करने को कहा। पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से चार बार मुलाकात की और राज्य विधान सभा में विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को बहुमत सिद्ध करने को कहा है।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News