पंजाब सरकार द्वारा शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने का नया कदम
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 04:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क : पंजाब सरकार ने राज्य के शिक्षकों की विदेश ट्रेनिंग के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस योजना के तहत पंजाब से शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विदेश भेजा जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के कौशल में सुधार करना और उन्हें विश्व स्तरीय शिक्षा से परिचित कराना है।
भारत में इस तरह की पहल सबसे पहले दिल्ली सरकार ने की थी, जिसका सीधा असर स्कूली शिक्षा के स्तर पर पड़ा। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाबी शिक्षक भी इन नए अनुभवों से लाभ उठा सकेंगे और अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। इस पहल के तहत शिक्षकों के पहले बैच को सिंगापुर भेजा गया है, जहां उन्होंने आधुनिक शिक्षा प्रणालियों का जमीनी अनुभव प्राप्त किया।
इस पहल के बारे में मोहाली के शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह के साथ अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इससे हमारा गौरव बढ़ा है और साथ ही हमें घरों और समाज से सम्मान भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब सरकार द्वारा दिए गए सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं।
एक अन्य शिक्षक ने कहा कि हमने विदेश से जो सीखा है, उसे ध्यान में रखते हुए हम छात्रों को शिक्षा देंगे। एक शिक्षक ने बताया कि पहले स्कूल में कोई भी अधिकारी आता था तो शिक्षकों की पिटाई कर देता था, लेकिन अब पंजाब सरकार का कोई अधिकारी आता है तो गाइड बनकर या चर्चा करके चला जाता है।