CM भगवंत मान का सपना भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना है कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए। इसके लिए उनकी सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री की अगुवाई में पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन

PunjabKesari

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेने के लिए एक वॉट्सएप नंबर जारी किया है, जिससे लोग अपनी शिकायतें सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं। इस एक्शन लाइन के जरिए अब तक कुल 12,307 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें से 6,812 शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित हैं, जिन्हें संबंधित विभागों को भेजा गया है। वहीं बाकी बची हुई शिकायतों को विजिलेंस ब्यूरो के संबंधित एसएसपी के पास भेजा गया है ताकि उनकी जांच की जा सके। इन शिकायतों में से 159 पर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अगर कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 567 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 663 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री की अपील

PunjabKesari

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों से अपील की है कि यदि राज्य में कोई भी व्यक्ति नौकरी देने के बदले पैसे मांगता है, तो वे गलती न करें। लोग ऐसे अधिकारियों या व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर सकते हैं। वे उनका नाम, फोटो खींचकर या ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं, ताकि उन्हें सजा दिलाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News