कश्मीर आजादी की बातें करना सैफुदीन सोज को पड़ा भारी, मनमोहन सिंह का किताब विमोचन करने से इन्कार

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्ली: कांगे्रस नेता सैफुदीन सोज की किताब का दिल्ली में विमोचन होने जा रहा है पर इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है। सिंह पहले तो कार्यक्रम में जने वाले पर थे पर पिछले कुछ दिनों से सोज की किताब को लेकर हो रहे विवाद  को देखते हुए अब उन्होंने विमोचन में नहीं जाने का निर्णय लिया है।


सोज की किताब
सैफुदीन सोज की किताब के बारे में कुछ बातें सामने आई हैं। इसमें आजादी को लेकर बहुत कुछ लिखा गया है। सोज ने सीधे तौर पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का समर्थन किया और लिखा है कि अगर कश्मीर की जनता से पूछा जाए कि उन्हें क्या चाहिये तो वे आजादी की मांग करेंगे। उन्होंने लिखा है कि यह बात सच है और इस पर विवाद हो चुका है और कांग्रेस को भी बैकफुट पर आना पड़ा था। कांग्रेस ने इसे सोज का निजी बयान बताया था।

PunjabKesari
सोज का तर्क
सोज के बयान को लेकर काफी विवाद हुआ। उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई दी थी और कहा था कि कश्मीर मसला ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से सुलझाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News