सिसोदिया  का कांग्रेस पर आरोप, कहा- वह भाजपा को जिताने के लिए लड़ते हैं चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा की जीत में मदद करने के लिए कांग्रेस चुनाव लड़ती है और दावा किया कि गुजरात के आगामी स्थानीय नगर निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच है। सूरत में रोड शो से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिसोदिया ने दावा किया कि आप को गुजरात के लोग “मजबूत राजनीतिक विकल्प” के रूप में देख रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह पार्टी भाजपा को शिकस्त दे सकती है। भगवा दल राज्य के विभिन्न स्थानीय निकायों पर दो दशक से अधिक समय से शासन कर रहा है। राज्य के छह नगर निगमों-- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर और भावनगर-- के लिए 21 फरवरी को चुनाव होगा। 

PunjabKesari

पहली बार गुजरात के मैदान में उतरी  AAP
इसके अलावा, गुजरात की विभिन्न अन्य नगर पालिकाओं, जिला पंचायओं और तालुका पंचायतों के लिए 28 फरवरी को चुनाव होगा। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने पहली बार गुजरात के विभिन्न स्थानीय निकायों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि राज्य में सूरत तीसरा शहर है जहां सिसोदिया रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद और राजकोट में रोड शो किया था। सिसोदिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में मुकाबला भाजपा और आप के बीच है। लोग दिल्ली में केजरीवाल के शासन को देखने के बाद उनकी राजनीति को एक मौका देना चाहते हैं।'' आप नेता ने कहा कि उन्होंने अहमदाबाद और राजकोट की यात्रा की और अब सूरत में हैं जहां लोगों ने उनसे कहा है कि वे भाजपा से ऊब चुके हैं और उसे हराना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि लोग पहले ही भाजपा को पराजित करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प थी। 

PunjabKesari

हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना: सिसोदिया
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, भाजपा को जिताने में मदद के लिए चुनाव लड़ती है। उसकी रणनीति भाजपा को जीतने में मदद करने की है। उन्होंने कहा कि लोग समझते हैं कि भाजपा को आप हरा सकती है न कि कांग्रेस।  हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है।  सिसोदिया ने कहा कि लोग देख सकते हैं कि कैसे पांच साल की छोटी सी अवधि में, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों को इस तरह से विकसित किया है कि वे निजी स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि वहीं दूसरी तरफ गुजरात में सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। 

PunjabKesari

शाह पर उठाए सवाल 
सिसोदिया ने 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर भी सवाल किया। दिल्ली में 10 फरवरी को जन्मदिन की दावत में हुए झगड़े के बाद एक समूह ने इस युवक की कथित रूप से हत्या कर दी थी। शर्मा के भाई ने आरोप लगाया है कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए चंदा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की वजह से उसकी हत्या की गई है जबकि दिल्ली पुलिस ने किसी भी सांप्रदायिक कोण से इनकार करते हुए कहा है कि कारोबारी प्रतिद्वंद्वता की वजह से जन्मदिन की दावत में लड़ाई हुई थी। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि हम दुखी हैं, क्योंकि देश में 'जय श्रीराम' का नारा लगाने पर लोगों की हत्या की जा रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं।'' आप नेता ने दावा किया कि शाह  पश्चिम बंगाल के (आगामी) चुनाव को लेकर चिंतित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News