सिसोदिया का बयान- अपने 2 साल के काम के दम पर जीतेंगे MCD चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है। तो वहीं सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है। राजस्थान, असम, बांधवगढ़ में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी बढ़त बनाती हुई दिख रही है। रुझानों के साथ ही राजनीतिक दलों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। राजौरी गार्डन सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपनी हार कबूल कर ली है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहा कि जरनैल सिंह के पंजाब जाने से काफी लोग नाराज थे। अब हम आगे के चुनावों की तैयारी करेंगे। हम लोग दोबारा जनता के लिए काम करेंगे और अपने 2 साल के काम के दम पर एमसीडी चुनाव जीतेंगे।

तिवारी का कांग्रेस पर निशाना
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। अजय माकन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तिवारी ने लिखा कि सत्ता के लिए जिसकी गोद में बैठ जाते हैं, उसी की हार पर लोग खुशियां मनाते हैं। तिवारी बोले कि अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि ईवीएम भी उनके लिए मनीष सिसोदिया की तरह काम करें जो कि उनकी हर बात मानें। उन्हाेंने कहा कि हम बहुत उत्साहित है, अगर आज ही विधानसभा चुनाव हो जाए तो जनता उन्हें कान पकड़ कर बाहर कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News