मणिपुरः PM मोदी आज 4,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 07:21 AM (IST)

इंफालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 परियोजनाओं का उद्घाटन और नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए मंगलवार को मणिपुर का दौरा करेंगे। मुख्य सचिव राजेश कुमार ने बताया कि ये 22 परियोजनाएं 4,800 करोड़ रुपये की हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए मणिपुर में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। 


कार्यक्रम में राज्यपाल ला गणेशन, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह भाग लेंगे। इस बीच, उग्रवादी संगठनों ने मोदी के राज्य दौरे का विरोध किया। कई उग्रवादी संगठनों के एक समूह कोरकॉम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मंगलवार तड़के एक बजे से राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्थान करने तक जारी रहेगा। 

समूह ने दावा किया कि मणिपुर में ‘‘औपनिवेशिक प्रशासन बढ़ाने'' की कोशिशें की जा रही है। एक अन्य संगठन नेशनल रेवॉल्यूशनरी फ्रंट, मणिपुर (एनआरएफएम) ने कहा कि मणिपुर में प्रधानमंत्री के दौरे का जश्न मनाने की कोई वजह नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News