फिलीपींस के मनीला में भारत के कबड्डी कोच की सिर में गोली मारकर हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फिलीपींस की राजधानी मनीला में भारत के एक कबड्डी कोच की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल, पंजाब के कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह की सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है। बता दें कि मृतक गुरप्रीत पंजाब के जिला मोगा के गांव पखखर का निवासी था, वह 3 साल पहले ही मनीला आया था।
वहीं खबर सुनते ही परिवार में मातम छाया है ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार उनके पार्थिव शरीर को घर वापस लाए ताकि उसका दाह संस्कार कर पाएं। सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने गुरप्रीत के घर में घुस कर सिर में गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।