सड़क पर घायल पड़ा था बंदर, मदद के लिए मेनका गांधी ने भेजी कार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद मेनका गांधी सोमवार को मध्य दिल्ली में सड़क किनारे घायल पड़े एक बंदर को बचाने के लिए सामने आईं। एक पत्रकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को टैग करते हुए बंदर की फोटो ट्वीट की थी। मेनका गांधी को टैग किए गए ट्वीट में एक बंदर घायल हालत में सड़क पर पड़ा हुआ दिख रहा है और बहुत बुरी हालत में है। पत्रकार ने मेनका गांधी को ट्वीट टैग करते हुए लिखा कि कृपया कोई एन.जी.ओ. या पशु अधिकार कार्यकर्त्ता इसे बचाने के लिए सामने आए। इसके बाद मेनका गांधी ने तुरंत बंदर की मदद के लिए कार भेज दी।

PunjabKesari

उन्होंने पत्रकार के ट्वीट के जवाब में कहा कि मैंने एक कार भेजी है जो इसे संजय गांधी ऐनिमल केयर सेंटर में इलाज के लिए ले जाएगी। थोड़ी देर बाद पत्रकार ने फिर ट्वीट किया और बताया कि बंदर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना की ट्विटर पर कोई लोगों ने तारीफ की। लोगों ने मेनका की तारीफ करते हुए ट्वीट किए कि आपकी सजगता और सर्तकता ने एक बेजुबान की जान बचा ली।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News