शादीशुदा थी महिला... फेसबुक पर मिला प्यार, 5 साल तक बनाए शारीरिक संबंध; जब शादी की बात आई तो...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती ने एक शादीशुदा महिला की ज़िंदगी को झकझोर कर रख दिया। महिला का आरोप है कि खकनार क्षेत्र के एक युवक ने पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का वादा कर पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया तो महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से शिकायत की।

सोशल मीडिया पर हुई थी जान-पहचान

महिला ने बताया कि उसकी आरोपी युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ी और फिर युवक ने उसे शादी का वादा किया। इसी भरोसे पर महिला ने कई बार खंडवा और दमोह जाकर युवक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने होटलों में समय बिताया। लेकिन अब, महिला का आरोप है कि युवक ने उसे होटल में कई बार जबरन बंधक बनाकर शारीरिक संबंध बनाए।

पति और परिवार से भी टूटा रिश्ता

पीड़ित महिला पहले से शादीशुदा है। उसने बताया कि जब उसके पति और ससुराल वालों को इस संबंध की जानकारी लगी तो उन्होंने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया। अब महिला अकेली पड़ गई है और न्याय के लिए भटक रही है। महिला ने इंदौर पहुंचकर SP कार्यालय में लिखित शिकायत दी और FIR दर्ज कर न्याय की मांग की।

पुलिस से मांगा इंसाफ

महिला ने कहा कि युवक से मिलने वह उसके गांव भी गई थी, लेकिन वहां वह नहीं मिला। इसके बाद उसने खकनार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि उसे वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया, लेकिन उसके मामले का समाधान नहीं निकला। अंत में उसने SP से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की।

पुलिस का क्या कहना है?

खकनार टीआई अभिषेक जाधव ने बताया कि महिला के परिजनों ने इंदौर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे खकनार से वन स्टॉप सेंटर पहुंचाकर इंदौर पुलिस को सूचना दी गई थी। महिला की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी। अब यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - रक्षाबंधन से पहले सगी बहन ने दी भाई की सुपारी, 10 हजार में करवाई हत्या; वजह जानकर रह जाएंगे दंग


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News