प्रैंक कर बुरा फसा युवक, दिल्ली पुलिस कसेगी शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्ली : नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु और राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होने के बीच यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक शरारतपूर्ण वीडियो की व्यापक आलोचना होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। वीडियो जाहिर तौर पर कनॉट प्लेस इलाके में फिल्माया गया है और एक युवक ने अपने यूट्यूब चैनल ‘दि क्रेजी समिट’ के जरिए इसे अपलोड किया है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस को मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली। हमने प्रारंभिक तकनीकी जांच शुरू कर दी है। यह अश्लील वीडियो फेसबुक और यूट्यूब लिंक पर उपलब्ध है तथा हम इसकी जांच कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना के बाद वीडियो को हटा लिया गया और इसके तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस शिकायत दर्ज कराने के लिए उस महिला को प्रतीक्षा कर रही है जो उस वीडियो में दिख रही है। वीडियो बनाने वाला युवक 2015 से यूट्यूब पर सक्रिय है और वह शरारतपूर्ण वीडियो पोस्ट करता रहा है। इस अश्लील वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में व्यापक आलोचना के बाद उसने एक अन्य वीडियो के जरिए माफी मांगी है। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने वीडियो की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News