प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को नींद से उठाकर चलती ट्रेन के आगे दिया धक्का...CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली वारदात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 09:59 AM (IST)

मुंबई: एक पति द्वारा पत्नी का बेरहमी से मर्डर का मामला सामने आया है। दरअसल, आरोपी पति ने रेलवे के प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को पहले उठाया और बाद में चलती ट्रेन के आगे धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ये वारदात मुंबई के वसई रेलवे स्टेशन की है। वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया। 

 पुलिस के अनुसार घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है इस पूरी घटना का एक CCTV फूटेज भी सामने आया है। वायरल हो रहे फूटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स पास में सो रही अपनी पत्नी को आधी नींद से जगाता है और फिर उठा कर प्लेटफॉर्म के किनारे तक ले जाता है जैसे ही सामने से ट्रेन आती है वह उसे धक्का दे देता है और फिर आरोपी प्लेटफॉर्म पर सोए अपने दो बच्चों को उठाकर वहां से भाग जाता है।
 
 पुलिस ने  मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में लग गई है. आसपास के सीसीटीवी की मदद से ये पता लगाने में लगी है कि  आरोपी कहां भागा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News