घर पर 2000 के नोट छाप रहा था ''डॉक्टर'', पकड़े जान पर हुअा चाैंकाने वाला खुलासा!(Pics)

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2016 - 12:55 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद लोगों को पैसे निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ लोग अपराध का सहारा भी ले रहे हैं। एेसा ही एक मामला महाराष्ट्र में भी सामने अाया है, जहां एक शख्स ने तो घर पर ही नोट 'छापना' शुरू कर दिया। महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले  डॉ सुधीर कुंबडे को नकली नोट छापने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

दुकानदार के शक से खुली पाेल
बताया जा रहा है कि सुधीर 2000 रुपए का नोट लेकर जूता खरीदने निकला था। दुकान पर उसने जूते खरीदने के बाद दुकानदार को 2000 रुपए का नोट दिया। नोट देखकर दुकानदार को शक हुआ और वह तुरंत नोट लेकर पास के पुलिस स्टेशन जा पहुंचा। शक होने पर पुलिस ने सुधीर से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद यह चाैंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, सुधीर घर पर ही कंप्यूटर और कलर प्रिंटर के जरिए 2000 रुपए के नकली नोट छाप रहा था। इतना ही नहीं उसने घर से 20, 50 और 100 रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए है। पुलिस काे उम्मीद है कि सुधीर से पूछताछ में अभी और खुलासे हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News