सीएम योगी आदित्यनाथ के कानपुर से जाते ही भीषण सड़क हादसा, बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कल्याणपुर इलाके में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आईआईटी कानपुर से रवाना होने के कुछ ही समय बाद इंद्रानगर तिराहे के पास एक बुजुर्ग को बस ने टक्कर मार दी। यह घटना इलाके में अफरा-तफरी मचा गई। जानकारी के अनुसार जिले के अधिकारियों के काफिले में सीएम की गाड़ी सायरन बजा रही थी। बस चालक सायरन की आवाज सुनकर घबरा गया। घबराहट में उसने अपनी बस को सड़क के किनारे हटाने की कोशिश की। इसी जल्दबाजी में बस चालक ने सड़क किनारे खड़े 85 वर्षीय बुजुर्ग उजागर लाल को टक्कर मार दी।

बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय मौत

टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। मृतक बुजुर्ग की जेब से एक दवा का पर्चा मिला है, जिस पर नारामऊ निवासी उजागर लाल नाम दर्ज है। पुलिस इसे मृतक का नाम मान रही है, हालांकि पर्चे में अंक उल्टे हो सकते हैं।

पुलिस की जांच और परिवार को सूचना

पुलिस ने मृतक के परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों और बस चालक की गलती की जांच की जा रही है।
यह हादसा मुख्यमंत्री के काफिले की आवाजाही के दौरान हुआ, जिससे यह बात सामने आई कि सायरन की आवाज सुनकर सड़क पर अन्य वाहन चालकों की प्रतिक्रिया भी कैसे दुर्घटना का कारण बन सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News