गर्लफ्रैंड से संबंध बनाते युवक ने कंडोम की जगह अपनाया जुगाड़ू तरीका, चली गई जान

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 11:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः होटल में जाकर गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने दौरान अनोखा तरीका अपनाना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक ने कथित तौर पर गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने से पहले अपने  प्राइवेट पार्ट पर ग्लू चिपका लिया, जो उसकी मौत का कारण बना।  मामला अहमदाबाद के फतेहवाड़ी का है जहां 25 साल का सलमान मिर्जा अपनी गर्लफ्रेंड को जुहापुरा इलाके में एक होटल में ले गया।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल में दोनों ने पहले नशीले पदार्थों का सेवन किया। 

 

इस बीच उन्होंने ड्रग्स भी लिया। इसके बाद संबंध बनाने का फैसला किया। लेकिन अगले अगले दिन मिर्जा के परिचित फिरोज शेख ने सलमान मिर्जा को बेहोशी की हालत में  एक अपार्टमेंट परिसर के पास झाड़ियों में पड़े देखा। आनन-फानन में परिवार को लोग उसे हॉस्पिटल ले गए जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  जानकारी के अनुसार युवक ने सैक्स से पहले कंडोम न होने पर इससे बचने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया जो जानलेवा साबित हुआ । युगल ने  नशे में एपॉक्सी गोंद को "व्हाइटनर" के साथ मिलाया और मिश्रण को प्राइवेट पर लगा लिया। दुर्भाग्य से ये जुगाड़ युवक के लिए खतरनाक साबित हुआ और संबंध बनाते समय उसकी हालत बिगड़ गई। 

 

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार जुगाड़ू  गर्भनिरोधक के कारण मिर्जा की "कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उसकी मृत्यु हो गई"। इस बीच  मृतक के दोस्तों को संदेह है कि हो सकता है कि वह रसायन का दुरुपयोग करते हुए होश खो बैठा हो और नकली कंडोम उसके लिए जानलेवा बन गया ।  रिपोर्ट के मुताबिक चिपकने वाला ये पदार्थ बेहद ही खतरनाक था जो व्हाइटनर के साथ यूज होता है।

 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज  कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मिर्जा   अपने परिवार के लिए "एकमात्र कमाई" वाला सदस्य था। उशके परिवार में उसके बुजुर्ग माता-पिता और दो बहनें शामिल हैं।  उप पुलिस आयुक्त प्रेमसुख डेलू ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए मृतक के विसरा के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News