प्यार के लिए सद्दाम से शिव शंकर बना शख्स, 10 सालों से चल रहा था ये चाल
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 12:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मुस्लिम युवक ने प्यार के लिए न सिर्फ अपना नाम बदल लिया, बल्कि अपना धर्म भी बदल लिया। इस युवक का नाम सद्दाम था, जिसे अब शिव शंकर सोनी के नाम से जाना जाता है। सद्दाम ने अपनी हिंदू प्रेमिका अनु से शादी करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया। यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। सद्दाम और अनु की मुलाकात 10 साल पहले हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। कुछ सालों बाद अनु ने सद्दाम से शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया। लेकिन सद्दाम के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और बाद में वो भी पीछे हटने की कोशिश करने लगा था। सद्दाम को अपने घर से निकाल दिया गया और उसने अपनी प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अनु हार मानने वाली नहीं थी। उसने तीन दिन पहले एसपी से शिकायत की और फिर पुलिस ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद सद्दाम ने अपना नाम बदलने और हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: इमाम के बेटे ने छोड़ा इस्लाम, अपनाया सनातन धर्म, जानें क्यों 'मुस्तफा' बने 'मारुति नंदन'
शिव मंदिर में रचाई शादी
रविवार को सद्दाम ने नगर थाना क्षेत्र में हिंदू धर्म अपनाया और फिर शिव मंदिर में अपनी प्रेमिका अनु के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान उन्होंने अपना नाम बदलकर शिव शंकर सोनी रख लिया। इस प्रकार, उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से अपनी शादी की और वैवाहिक बंधन में बंध गए। इस शादी में सद्दाम और अनु दोनों के परिवारों के बीच कोई सहमति नहीं थी, लेकिन पुलिस की मदद से यह रिश्ता संभव हो पाया। अब, दोनों का सपना है कि वे अपना घर बसाएं और हमेशा एक साथ रहें।
बस्ती में चर्चा का विषय बनी शादी
सद्दाम और अनु की शादी ने बस्ती जिले में एक नई चर्चा का जन्म दिया है। प्यार के लिए धर्म बदलने का यह कदम समाज के कुछ हिस्सों में चिंता का कारण बना है, लेकिन कुछ लोग इसे एक सकारात्मक उदाहरण मान रहे हैं। इसने यह साबित कर दिया कि प्यार किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय से बड़ा होता है।
यह भी पढ़ें: भारत में किस धर्म के लोग हैं तलाक देने में सबसे आगे, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान