लोगों को समझाएंगी ममता बनर्जी ''पानी की बूंद-बूंद कीमती'', जल संरक्षण की पैदल यात्रा में होंगी शामिल

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 02:41 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी शुक्रवार को जल संरक्षण के लिए जागरूकता यात्रा में शामिल होगी। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कुछ हफ्ते पहले घोषणा की थी कि प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई बंगाल में ‘जल बचाओ दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। जागरूकता यात्रा आज अपराह्न तीन बजे जोरासांको से शुरू होगी और मायो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचने तक जारी रहेगी।

बंगाल सरकार पिछले आठ वर्षों से ‘जल धरो जल भरो' नाम की जल सरंक्षण योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रही है, जिसके तहत राज्य में टैंक, तालाबों, जलाशयों और नहरों का निर्माण किया जाता है। राज्य सरकार जल्द ही ‘वर्षा शक्ति' नाम की एक नई योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना का नाम बनर्जी ने रखा है। इस योजना के पीछे का उद्देश्य सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से वर्षा जल को पेय जल में बदलना है। इस परियोजना पर काम जल्द ही दक्षिण 24 परगना जिले में शुरू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News