कोरोना वायरसः ममता की PM मोदी से अपील, कहा- राज्य में आने वाली इंटरनेशनल उड़ानों पर लगाएं रोक

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 10:26 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। ममता ने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने केन्द्र सरकार से कोरोना वायरस से प्रभावित असंगठित क्षेत्र के लिए राहत पैकेज देने का भी अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा, ''मैंने बंगाल आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की अपील की है। बंगाल से तीन देशों की सीमा लगी हुई है...एक लाख से अधिक भाई-बहन हाल ही में विदेश से लौटे हैं। शहर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आगमन अब भी जारी है।''

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने निजी ऑपरेटरों से चिकित्सा जांच कराने की भी अनुमति मांगी है। उन्होंने दोहराया कि चिकित्सा किटों के लिये केन्द्र से अनुरोध किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News