ममता बनर्जी का दावा, मैं मनरेगा मुद्दे पर चर्चा के लिए तीन बार प्रधानमंत्री से मिल चुकी हूं
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 01:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह मनरेगा मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन बार मिल चुकी हैं। संसद में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के बयान‘‘ममताजी को प्रधानमंत्री से मिलने दीजिए‘'पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा,‘‘मैं मनरेगा मुद्दे पर चर्चा के लिए तीन बार प्रधानमंत्री से मिल चुकी हूं।‘'
उन्होंने कहा,‘‘बंगाल के मनरेगा श्रमिकों के लिए लड़ाई अटूट प्रतिबद्धता और संकल्प के साथ जारी है।‘' उन्होंने कहा, रैली का नारा‘‘दिल्ली चलो‘'पूरे बंगाल में गूंज रहा है और न्याय मिलने तक जारी रहेगा।‘' सुश्री बनर्जी ने कहा,‘‘उत्तर प्रदेश में फर्जी जॉब काडरं की संख्या सबसे अधिक है, फिर भी ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय द्वारा उनके खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं की गई।‘‘