चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, 10 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा की है, इससे करीब 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। ममता बनर्जी ने घोषणा की कि सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘स्वास्थ्य साथी' योजना का लाभ अब प्रदेश के सभी लोगों को मिलेगा। यह फैसला 1 दिसंबर, 2020 से राज्य के सभी लोगों पर लागू होगा, चाहे उनका धर्म, जाति, संप्रदाय या पेशा कुछ भी हो।

 

बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि इससे पहले हमने ‘स्वास्थ्य साथी' के तहत कम से कम 7.5 करोड़ लोगों को लाभ देने का फैसला लिया था। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं घोषणा करती हूं कि इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल के प्रत्येक परिवार, प्रत्येक व्यक्ति, बुजुर्ग, बच्चे या महिला सभी को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा, फिर चाहे वो किसी भी धर्म को मानने वाले हों। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक परिवार को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। बनर्जी द्वारा औपचारिक रूप से दिसंबर 2016 में शुरू की गई इस योजना के तहत लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का बीमा कवर प्राप्त होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News