ममता ने मोदी से मांगे 10 हजार करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 05:00 AM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की लंबित 10 से अधिक योजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपए की मांग की। 

ममता ने सोमवार सुबह मोदी से कहा कि केंद्र सरकार ने यह राशि अब तक जारी नहीं की है। इसलिए शीघ्र ही इस राशि को जारी किया जाए ताकि ये योजनाएं जल्द लागू हो सकें। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल उपाध्याय, ग्राम ज्योति योजना, सर्व शिक्षा अभियान और मनरेगा आदि से जुड़ी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2015-16 तथा 2016-17 के लिए 1584.52 करोड़ रुपए खाद्य सबसिडी के रूप में अभी तक जारी नहीं किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News