मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने कहा- वक्फ कानून बंगाल में लागू नहीं होगा
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गए। इसके चलते कई जिलों में हिंसा की घटनाएं हुईं। मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग लगाई, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके और सड़कों को जाम कर दिया। इस दौरान कई गिरफ्तारियां भी हुईं। पुलिस ने मुर्शिदाबाद से 118 लोगों को गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान-
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वक्फ कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है और इसका जवाब केंद्र सरकार से ही मांगा जाना चाहिए। ममता ने कहा, "यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, तो जवाब भी वही देंगे।" उन्होंने यह भी साफ किया कि इस कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा।
मुर्शिदाबाद में सबसे गंभीर स्थिति-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुर्शिदाबाद में स्थिति सबसे गंभीर रही। यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिबंध लगाए गए और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। सुटी और समसेरगंज इलाकों में भी कड़ी गश्त जारी की गई। पुलिस ने इस बात की चेतावनी दी है कि किसी को भी इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी और कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अफवाहों से बचने की अपील-
पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर गलत सूचनाएं फैलाकर स्थिति को और बढ़ा सकते हैं, इसलिए जनता से संयम रखने की गुजारिश की गई है।
पुलिस फायरिंग में घायल युवक का इलाज-
हिंसा के दौरान पुलिस की फायरिंग में एक युवक घायल हो गया, जिसे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
बीजेपी की आलोचना-
राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने ममता बनर्जी की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अगर सरकार स्थिति को संभालने में असमर्थ है तो उसे केंद्र से मदद मांगनी चाहिए। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह पूर्व नियोजित हिंसा है, जो लोकतंत्र और शासन पर हमला है।"