ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- बंगाल में नहीं होगा लागू वक्फ बिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। वह कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। ममता बनर्जी ने कहा कि वह अल्पसंख्यक समुदाय और उनकी संपत्ति की पूरी सुरक्षा करेंगी।
PunjabKesari
ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे पता है कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप सभी परेशान हैं। आप सभी को विश्वास दिलाती हूं, बंगाल में ऐसा कुछ भी नहीं होगा जो किसी के बीच में मतभेद पैदा करे और राज्य को विभाजित करे।" उन्होंने आगे कहा, "आप बांग्लादेश की स्थिति को देखिए। वक्फ विधेयक को अभी पारित नहीं किया जाना चाहिए था।"
PunjabKesari
बता दें कि वक्फ (संशोधन) विधेयक बृहस्पतिवार को लोकसभा में पारित किया गया था। इस विधेयक को संसद के दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद शुक्रवार को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को इस विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी।
PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- एयरपोर्ट से लेकर बैंक तक....अब नहीं होगी फोटोकॉपी की जरूरत, लॉन्च हुआ New Aadhaar App

अब आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देने की कोई जरूरत नहीं है! सरकार ने एक नया Aadhaar Authentication App लॉन्च किया है, जो आपकी पहचान को बिना किसी कार्ड की फोटोकॉपी के साबित करने में मदद करेगा। यह ऐप खासतौर पर आपकी प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप का डेमो सोशल मीडिया पर शेयर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News