Mallikarjun Kharge health Update: बेटे ने पोस्ट शेयर कर लिखा- पेसमेकर लगाने की सलाह दी गई, अब हालात स्थिर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक तय प्रक्रिया के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें पेसमेकर लगाने की सलाह दी गई है। उनके बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रियंक ने कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।
<
Sri Kharge was advised pacemaker to be implanted and is admitted to the hospital for the planned procedure. He is stable and doing well.
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) October 1, 2025
Grateful to all of you for your concern and wishes.
>
प्रियंक ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को पेसमेकर लगाने की सलाह दी गई थी और उन्हें तय प्रक्रिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का आभारी हूं।'' पार्टी सूत्रों के अनुसार, 83 वर्षीय खरगे को मंगलवार को शहर के एम एस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को अस्पताल में खरगे से मुलाकात की। खरगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। सिद्धरमैया ने खरगे से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें (खरगे को) थोड़ी बेचैनी थी, इसलिए वह जांच के लिए अस्पताल आए। वह ठीक हैं और बातचीत रहे हैं। उन्हें कल छुट्टी दे दी जाएगी।''