अमेरिका जाने के लिए मालीवाल की फाइल 23 दिन बाद पास, अब विदेश मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से 11 फरवरी को एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के वास्ते अमेरिका की उनकी यात्रा से जुड़ी फाइल को मंजूरी देने का अनुरोध किया। मालीवाल को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में वार्षिक भारत सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन 11-12 फरवरी को होगा। इस सम्मेलन का विषय ‘दिशादृष्टि 2047: आजादी के 100वें साल में भारत' है। पहले, यह फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास भेजी गई थी जिन्होंने अपनी मंजूरी दे दी।

 

मालीवाल ने ट्वीट किया है, ‘‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में संबोधन के लिए यात्रा की अनुमति मांगते हुए मैंने 16 जनवरी को माननीय उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी थी। उन्होंने 23 दिनों बाद मंजूरी दी और मुझे विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेने को कहा। डॉ. एस जयशंकर जी से इस फाइल को शीघ्र मंजूरी देने का अनुरोध है क्योंकि इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में महज दो दिन बचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News