भारत को झटका, मलेशियाई PM बोले- जाकिर नाईक का नहीं करेंगे प्रत्यर्पण

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक पर आज मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी उनका प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा। मलेशिया के प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसै समय में आया है जब जाकिर नाईक के भारत आने की खबरें तेज थीं। मलेशियाई पीएम ने कहा कि हमारा देश अभी  जाकिर नाईक को प्रत्यर्पित नहीं करेगा।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जाकिर हमारे देश के लिए अभी कोई समस्या खड़ी नहीं कर रहे हैं ऐसे में उनका प्रत्यर्पित नहीं होगा। साथ ही महातिर मोहम्मद ने कहा कि जाकिर को मलेशिया की नागरिकता प्राप्त है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व खबर आई थी कि बुधवार को जाकिर को भारत लाया जा सकता है। हालांकि इस खबर के थोड़े समय बाद ही विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि इसकी अभी पुष्टि नहीं है। वहीं खुद नाइक ने भी इन खबरों का खंडन किया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News