इस क्रिकेटर को डेट कर रहीं मलाइका अरोड़ा! सामने आई तस्वीरें
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 10:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई फिल्मी प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक क्रिकेट मैच के दौरान उनकी मौजूदगी है। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक रोमांचक मुकाबले के दौरान मलाइका को श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कोच कुमार संगाकारा के साथ देखा गया।
Is Malaika Arora dating sangakaara ???#MalaikaArora #RRvsCSK #JoinIndianArmy #45TheMovie #EidMubarak #VikramotsavUjjainMP #WatchSikandarInTheatresNow pic.twitter.com/P1c66nsNjK
— Aditi (@glamourworld77) March 30, 2025
IPL मैच में संगाकारा के साथ दिखीं मलाइका
रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने नजर आईं। खास बात यह रही कि वे पूरे मैच के दौरान कुमार संगाकारा के साथ बैठकर मैच का आनंद ले रही थीं। यह तस्वीरें और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए, वैसे ही फैंस के बीच चर्चाएं शुरू हो गईं।
क्या अर्जुन कपूर के बाद मलाइका की लाइफ में आई नई एंट्री?
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें कुछ महीनों से लगातार चर्चा में रही हैं। हालांकि, अर्जुन ने खुद को ‘सिंगल’ बताया है, लेकिन मलाइका ने इस पर कोई बयान नहीं दिया। ऐसे में जब उनकी संगाकारा के साथ तस्वीरें सामने आईं, तो फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं। कुछ लोगों का मानना है कि यह महज एक दोस्ताना मुलाकात थी, जबकि कुछ इसे मलाइका की जिंदगी में किसी नए शख्स के आने का संकेत मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं
मलाइका और संगाकारा की तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए। किसी ने इसे ‘क्रिकेट और बॉलीवुड का नया कनेक्शन’ बताया, तो किसी ने कहा, ‘अर्जुन के बाद मलाइका अब क्रिकेट की दुनिया में कदम रख रही हैं।’ हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सिर्फ किसी के साथ बैठने का मतलब यह नहीं कि वे रिलेशनशिप में हैं।