ट्रंप की हत्या के प्रयास में ईरान का हाथ? अमेरिका का दावा- FBI ने साजिश को किया विफल

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 06:32 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के विधि मंत्रालय ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या किए जाने की ईरान की नाकाम साजिश के संबंध में शुक्रवार को आपराधिक आरोपों की घोषणा की।

मैनहट्टन में संघीय अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड' के एक अधिकारी (जिसका नाम ज्ञात नहीं है) ने सितंबर में अपने एक जानकार व्यक्ति को ट्रंप पर नजर रखने और अंततः उनकी हत्या करने का षड्यंत्र बनाने का निर्देश दिया था। 

शिकायत में कहा गया है कि अधिकारी ने फरजाद शकेरी नामक व्यक्ति से कहा था कि यदि वह तब तक (चुनाव से पहले) कोई योजना नहीं बना पाता है, तो ईरान राष्ट्रपति चुनाव के बाद तक अपनी साजिश को टाल देगा, क्योंकि अधिकारी का मानना ​​था कि ट्रंप हार जाएंगे और तब उनकी हत्या करना आसान होगा। 

शिकायत के अनुसार, शकेरी ने एफबीआई को बताया कि अधिकारी ने उसे सात दिन के भीतर साजिश रचने को कहा था लेकिन इस समयावधि में योजना प्रस्तावित करने का उसका इरादा नहीं था। संघीय अधिकारी पहले भी कहते रहे हैं कि ईरान अमेरिकी जमीन पर ट्रंप समेत देश के सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाने के प्रयास कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News