5 दिन की बेटी को गोद में लेकर कमांडर पति के अंतिम संस्‍कार में पहुंची मेजर पत्नी

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों दिल को झकझोर कर देने वाली तस्वीरे सामने आई है जिसमें एक महिला सेना की वर्दी में अपनी गोद में पांच दिन की बच्ची को थामें अपने पति के अंतिम संस्कार में पहुंची। वायरल तस्वीर में दिख रही महिला मेजर कुमुद डोगरा है जो अपनी पति विंग कमांडर दुष्यंत वत्स के अंतिम संस्कार में जा रही हैं। 

तस्वीर हो गई सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी मुताबिक भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर डी वत्स की मौत 15 फरवरी को माजुली जिले में माइक्रोलाइट विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उनके साथ विमान में एक और पायलट की भी । घटनास्थल पर किसी ने उनकी नवजात के साथ तस्वीर खींच कर इंटरनेट पर वायरल कर दी। तस्वीर में कुमुद अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में जाते हुए दिख रही हैं। गोद में वह तौलिए में लिपटी अपनी बेटी को लिए हुए हैं। तस्वीर के वायरल होते ही हर कोई अब महिला मेजर के जज्बे और साहस की तारीफ कर रहे हैं। सलाम करते हुए उसकी जमकर तारीफ की। मे.कुमुद के साथ इस दौरान और लोग भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News