नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा बदलाव! ट्रेनों के बदले प्लेटफॉर्म, टिकट की बिक्री पर रोक, जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दीपावली और छठ पर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए करीब एक दर्जन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए हैं। ये बदलाव अस्थायी होंगे और 30 अक्तूबर तक लागू रहेंगे।
क्यों उठाया गया यह कदम?
त्योहारों पर हर साल नई दिल्ली स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है। खासकर प्लेटफॉर्म संख्या 12, 13, 14 और 15 पर एक साथ कई भीड़भाड़ वाली गाड़ियां रवाना होती थीं। इससे यात्रियों और रेलकर्मियों दोनों के लिए अफरातफरी की स्थिति बन जाती थी। इस बार रेलवे ने भीड़ का दबाव कम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के प्लेटफॉर्म अस्थायी तौर पर बदल दिए हैं।
यात्रियों से खास अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर ज़रूर जांच लें। यह जानकारी रेलवे की वेबसाइट, स्टेशन पर लगे सूचना पट और घोषणाओं के जरिए आसानी से मिल सकती है।
अब इन प्लेटफॉर्म से खुलेंगी ये ट्रेनें
- 12562 नई दिल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस: 13 → 01
- 12561 दरभंगा–नई दिल्ली एक्सप्रेस: 12 → 07
- 12260 बिकानेर–सियालदह एक्सप्रेस: 13 → 09
- 54473 दिल्ली–सहारनपुर पैसेंजर: 15 → 04
- 64110/64429 गाजियाबाद–नई दिल्ली–अलीगढ़: 13 → 10
- 14324 रोहतक–नई दिल्ली: 07 → 02
- 12046 चंडीगढ़–नई दिल्ली शताब्दी: 02 → 01
- 64425/64432 गाजियाबाद–नई दिल्ली–गाजियाबाद: 13 → 05
- 12033 कानपुर–नई दिल्ली शताब्दी: 02 → 10
- 12056/12057 देहरादून–नई दिल्ली–दौलतपुर चौक: 10 → 02
- 64052/64057 गाजियाबाद–पलवल–गाजियाबाद: 02 → 01
- 12445 नई दिल्ली–कटड़ा एक्सप्रेस: 15 → 08
- 12392 नई दिल्ली–राजगीर एक्सप्रेस: 08 → 01
प्लेटफॉर्म टिकट पर भी रोक
यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने एक और कड़ा कदम उठाया है। 15 से 28 अक्तूबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रहेगी। हालांकि, बुजुर्गों या महिलाओं को छोड़ने आने वालों को विशेष अनुमति पर टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनलाइन ऐप्स पर भी टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।