नागालैंड में दर्दनाक हादसा: त्सेमिन्यु में ट्रक से टकराने के बाद खाई में गिरी कार, 8 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 04:57 PM (IST)

नागालैंड : नागालैंड  के त्सेमिन्यु जिले में बुधवार को ट्रक से टकराने के बाद एक कार के खाई में गिरने से बड़ा हादास हो गया। जिसमें 8 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। हादसा राजधानी कोहिमा से 65 किलोमीटर दूर के स्टेशन के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक भी सड़क से नीचे फिसल खाई में कार के ऊपर जा गिरा।    

पुलिस ने बताया की इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई। फिलहाल अधिकारी दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में नागालैंड कर्मचारी चयन बोर्ड (एनएसएसबी) की परीक्षा पास की थी। तीनों महिलाओं को सरकारी सेवा में शामिल होने के लिए नियुक्ति पत्र भी मिला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News