महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, डैम में पलटी नाव, 2 बच्चों समेत 6 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 12:49 PM (IST)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजनी बांध के पास नाव पलटने से दो बच्चों समेत छह लोग डूब गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को तेज हवाओं और बारिश के बाद हुई। इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने कहा कि डूबने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नाव सेवा कलाशी और भुगाव गांवों के बीच संचालित होती है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को तेज हवाओं और बारिश के बाद सात लोगों को ले जा रही यह नाव पलट गई। एक अधिकारी ने बताया कि नाव में सवार सहायक पुलिस निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News