कावेरी नदी में हुआ बड़ा हादसा, तीन स्कूली छात्र डूबे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 01:49 AM (IST)

तिरुचिरापल्लीः तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में सोमवार शाम को कावेरी नदी में नहाते समय तीन स्कूली छात्र डूब गए। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्रों की पहचान जाकिर हुसैन (15), विग्नेश्वरन (16) और सिलंबरासन उर्फ सिम्बू (16) के रूप में हुई है। 

ये सभी आरसी हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 के छात्र हैं। ये अपने दोस्तों के साथ चथिरम बस स्टैंड के पास अय्यालमन स्नान घाट पर गए थे। नहाते समय कथित तौर पर तीनों छात्र नदी की गहराई में फिसल गए और डूब गए जबकि अन्य भागने में सफल रहे। 

शिकायत के आधार पर पुलिस और तमिलनाडु अग्निशमन और बचाव सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लापता छात्रों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि अंधेरे के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया था और कल सुबह फिर से शुरू होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News