भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती Mahindra Thar RWD, 9.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 04:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Mahindra ने अपनी Thar RWD को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये पहली थार के मुकाबले काफी सस्ती है। कंपनी ने Mahindra Thar RWD की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी 14 जनवरी से शुरू होगी। ये गाड़ी दो कलर ऑप्शन ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध होगी।
वेरिएंट्स के आधार पर कीमत
इंजन
Mahindra Thar RWD को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 152hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
Mahindra Thar RWD में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन दिया गया है, जो स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के दरवाजे के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक - कंट्रोल पैनल से सेंटर कंसोल पर रिपोजिशन किए गए हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, रियर-व्यू मिरर, क्रूज़ कंट्रोल और LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs) है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव डिवीजन, वीजय नाकरा ने कहा- 'नए RWD वेरिएंट की पेशकश करके हमने इसे उन लोगों के लिए और ज्यादा सुलभ बना दिया है, जो 'थार लाइफ' जीना चाहते थे, जबकि 4WD वेरिएंट में मिलने वाले एडिशन को वास्तविक ऑफ-रोडर्स को खुश करने के लिए डिजाइन किया गया है। हमें विश्वास है कि थार की नई रेंज असंभव का पता लगाने के लिए रोमांच को और बढ़ाएगी और थार लाइफस्टाइल में नए उत्साही लोगों को जोड़ेगी।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

USA: न्यायाधीश ने Donald Trump को अरबों डॉलर के Fraud में पाया दोषी, सालों तक की धोखाधड़ी में खड़ी की इतने बिलियन की संपत्ति