धमाल मचाने आ गया Mahindra Scorpio N Carbon Edition, शुरूआती कीमत 20 लाख से कम

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 06:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क : महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 19.19 लाख रुपये है। यह नया एडिशन केवल दो वेरिएंट्स- Z8 और Z8L - के लिए उपलब्ध है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

कार्बन एडिशन के साथ स्कॉर्पियो एन में क्रोम दरवाज़े के हैंडल और विंडो साइड मोल्डिंग को ब्लैक-आउट फिनिश दी है। वहीं इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। यह एडिशन कार्बन संस्करण स्टील्थ ब्लैक नामक एकल पेंट रंग में आता है। इसके इंटीरियर को भी ऑल ब्लैक थीम दिया है। सुविधाओं की सूची में इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, एक सनरूफ, कई ड्राइव मोड, डुअल-ज़ोन एसी, 12 स्पीकर और 6 एयरबैग्स दिए हैं।

PunjabKesari

इंजन-

नए स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में 203hp, 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 175hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन गिया है। जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जारी है।

कीमत

स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की शुरूआती कीमत 19.19 लाख है, जबकि Z8MT डीज़ल इंजन के कीमत इससे 20,000 रुपए ज़्यादा है। इस एडिशन की कीमत 19.19 लाख रुपये से 24.89 लाख रुपये तक जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News