'बेटी की जीत है मुंह पर तमाचा...', महावीर फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर साधा तगड़ा निशाना
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 09:33 AM (IST)
नेशनल डेस्क: विनेश फोगाट ने कुश्ती की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अपने सेमीफाइनल मुकाबले में, विनेश ने क्यूबा की रेसलर लोपेज़ गुज़मैन को 5-0 से हराकर पेरिस में अपना पदक पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने शुरू से ही सतर्कता दिखाई। उन्होंने गुज़मैन के पैर को पकड़कर उसे शुरुआती मिनटों में दबाव में डाल दिया। हालांकि, पहले 2 मिनट में विनेश को कोई अंक नहीं मिला, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने खेल में सुधार किया और गुज़मैन पर पूरी तरह से हावी हो गईं।
क्या रही पिता महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया...
विनेश की सफलता पर उनके ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि विनेश ने बृजभूषण सिंह को ‘तमाचा’ मारा है। महावीर ने कहा कि जो विनेश ने हासिल किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते। उन्होंने विनेश की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि जनता उनके साथ है और उनके सपनों को पूरा किया है। महावीर ने कहा, “मेरा आशीर्वाद विनेश के साथ है, और भगवान उन्हें और आगे बढ़ाए।”
महावीर फोगाट की भविष्यवाणी
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महावीर फोगाट ने उम्मीद जताई थी कि विनेश गोल्ड मेडल लाएगी। उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने जापान की खिलाड़ी को हराया था, जो अब तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी थी। महावीर ने कहा, “विनेश ने मेरी सलाह के अनुसार प्रदर्शन किया और जापान की खिलाड़ी को हराया।”
जापानी खिलाड़ी पर दिए टिप्स
महावीर फोगाट ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने विनेश को टिप्स दिए थे। उन्होंने कहा कि जापानी खिलाड़ी का खेल लैग पर अटैक करने वाला है, इसलिए विनेश को पहले राउंड में डिफेंसिव और दूसरे राउंड में अटैकिंग खेलना चाहिए। विनेश ने ठीक वैसे ही खेला और अपनी प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया।
बजरंग पूनिया का बयान
वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने भी इस मौके पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें पहले से भरोसा था कि विनेश गोल्ड लेकर आएगी। बजरंग ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान अपने विरोधियों की आलोचना की और पूछा कि अब वह देश की बेटी कहलाएगी या नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के आईटी सेल और बृजभूषण सिंह ने प्रदर्शन के दौरान बहुत कुछ कहा था। बजरंग ने विश्वास जताया कि विनेश फाइनल भी जीतेंगी।