संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी पर डाक टिकट जारी, PM मोदी ने सोलर पार्क का भी किया उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 09:55 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष को मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी पर डाक टिकट जारी किया किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाई इन समेत अन्य विश्व नेताओं की उपस्थिति में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि गांधी जी ने उन लोगों को भी प्रेरणा दी जो उनसे कभी नहीं मिले। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के विचारों और मूल्यों की आज के समय में लगातार प्रासंगिकता पर चर्चा की गई। 

PunjabKesari

मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला की नीतियां और विचारधाराएं महात्मा गांधी के दृष्टिकोण पर ही आधारित थीं। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अपने जीवन में कभी प्रभाव पैदा करने की कोशिश नहीं की लेकिन यह प्रेरणा का स्रोत बन गया। हम ऐसे युग में रह रहे हैं जहां 'कैसे प्रभावित करें' का चलन है लेकिन गांधी जी का दृष्टिकोण 'कैसे प्रेरित करें' था।

PunjabKesari

अंधेरे में रोशनी की तरह थे महात्मा गांधी : शेख हसीना
वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि गांधी जी एक सच्चे देशभक्त, राजनीतिज्ञ और संत थे। उन्होंने अपना जीवन मानव जाति के लिए समर्पित कर दिया। वह आशा की किरण और अंधेरे में प्रकाश की तरह थे। शेख हसीना ने कहा कि आम लोगों के प्रति गांधी जी के प्रेम और अहिंसा के आदर्शों ने तत्कालीन पाकिस्तानी नेताओं के शांतिप्रिय बंगालियों पर उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ बंगबंधु शेख मुजीब के संघर्ष, असहयोग के दृष्टिकोण को आकार देने में योगदान दिया।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News