महाराष्ट्र बाढ़; पीड़ित किसानों के लिए कांग्रेस ने की पूर्ण कर्जमाफी की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 05:32 PM (IST)

मुंबई: बाढ़ और बारिश ने महाराष्ट्र की कमर तोड़कर रख दी है। इस आपदा का सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने राज्य सरकार से किसानों के लिए पूर्ण कर्जमाफी की मांग की है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा कि ऋणमाफी के साथ-साथ सरकार फसल क्षति की भरपाई के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 60,000-60,000 रूपए की सहायता राशि भी प्रदान करें।

PunjabKesari

प्रदेश कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ की मौजूद स्थिति पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कांग्रेस ने एक बयान जारी करके कहा कि उन्होंने मांग की है कि सरकार किसानों को नए ऋण मुहैया कराए। इसके साथ ही उन्हें उनके मवेशियों के मरने और घरों की मरम्मत के लिए मुआवजा प्रदान करें। हमने सरकार से फसल क्षति की भरपाई के लिए किसानों को 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सहायता राशि प्रदान करने का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News