महाराष्ट्रः प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, घर में दफनाया शव
punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 10:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिमी उपनगर दहिसर में 28 वर्षीय एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर पति की हत्या कर दी और उसके शव को घर में ही दफना दिया। महिला की पहचान राशिदा शेख के तौर पर हुई है, जबकि उसके प्रेमी की पहचान अमित मिश्रा के रूप में हुई है। राशिदा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना दहिसर (पूर्वी) के रावल पाडा इलाके में 12 दिन पहले हुई जब आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी के सामने ही रईस शेख की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शेख के शव को महिला के कमरे में ही दफन कर दिया।
शेख कपड़े की दुकान में सेल्समैन का काम करता था और उसके पड़ोसी ने जब एक हफ्ते से अधिक समय से उसे नहीं देखा तो 25 मई को उसने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला तब प्रकाश में आया, जब शेख का भाई उसके घर आया और उसकी भतीजी ने उसे हत्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस शव बरामद करने की प्रक्रिया में है।