महराजगंज: पेड़ से टकराई कार, मौके पर हुई 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क. महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। शनिवार देर रात एक ऑल्टो कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बहुवार गांव के पास हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गौरव कुमार कनौजिया ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब 12 बजे हुई। तीनों लोग निचलौल में अपने एक रिश्तेदार से मिलकर वापस कुशीनगर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान राकेश (23), शोभित (30) और देवानंद (28) के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसएचओ गौरव कुमार कनौजिया ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार, थकावट या किसी अन्य वजह से हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News